बिहारराज्य

बिहार में 7 अक्टूबर से अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती प्रक्रिया

पटना ; केंद्र सरकार की सेना में भर्ती को लेकर शुरू की गई नई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme Update) को लेकर तैयारी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इस बीच रक्षा मंत्रालय 7 अक्टूबर से बिहार में अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme Recruitment Bihar) के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। ये रिक्रूटमेंट प्रक्रिया फेजवाइज ढंग से 20 दिसंबर, 2022 तक जारी चलेगी। इसमें साढ़े 17 साल से 23 साल की आयु वर्ग के युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। उन्हें आर्मी (Indian Army), नौसेना और वायु सेना (Airforce) सहित सशस्त्र बलों में भर्ती किया जाएगा।

11वीं और 12वीं की न्यूनतम योग्यता वाले कैंडिडेट्स सामान्य ड्यूटी, क्लर्क, स्टोरकीपर, एविएशन में तकनीशियन, गोला-बारूद परीक्षक और ट्रेड्समैन की पोस्ट के लिए एप्लाई कर सकेंगे। वे इन पदों के लिए रक्षा मंत्रालय के पोर्टल पर अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। मंत्रालय इस बार अलग-अलग श्रेणियों में कम से कम 46000 अग्निवीर की भर्ती करेगा।

सेना की नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार में तैयारियां जारी हैं। हालांकि, जब सरकार ने अग्निपथ स्कीम का ऐलान किया था तो बिहार में ही इस योजना का सबसे ज्यादा विरोध सामने आया था। पटना, बक्सर, आरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय समेत कई जिलों में इसको लेकर भारी बवाल हुआ था। अग्‍न‍िवीरों के लिए अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन शुरू हो गए थे। कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया था। हालात ऐसे हो गए कि सरकार को कई जिलों में कुछ दिनों के लिए नेट बंदी भी कर दी थी। काफी बवाल के बाद सूबे में हालात कंट्रोल में आए थे।

हालांकि, अब रक्षा मंत्रालय ने बिहार में अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। 7 अक्टूबर से रिक्रूटमेंट प्रॉसेस से शुरू होगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों को अगस्त तक डिफेंस मिनिस्ट्री के पोर्टल पर एप्लाई करना होगा। 11वीं और 12वीं की न्यूनतम योग्यता वाले कैंडिडेट्स इसमें शामिल हो सकेंगे। वो सामान्य ड्यूटी, क्लर्क, स्टोरकीपर, एविएशन में तकनीशियन, गोला-बारूद परीक्षक और ट्रेड्समैन की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button