जीवनशैलीस्वास्थ्य

शहद के सही उपयोग से पाएं चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा, ऐसे करें अप्लाई

शहद न सिर्फ हमारी सेहत, बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी है। शहद में पाए जाने वाले पौस्टिक तत्व हमारी स्किन को निखारतें हैं और साथ ही स्किन से जुड़ी दिक्कतों से भी छुटकारा दिलाते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हमारे चेहरे पर ग्लो तो बहुत होता है, लेकिन दाग-धब्बे और झाईयों की वजह से हमारे चेहरे की नेचुरल ब्यूटी कुछ फीकी पड़ जाती है।

लेकिन आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में त्वचा पर पड़ने वाले इन दाग-धब्बों से छुटकारा पाने का एक बहुत ही कारगर उपाय बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं। दरअसल, शहद सिर्फ सेहत के लिहाज से ही नहीं बल्कि ब्यूटी सीक्रेट्स में भी खूब इस्तेमाल किया जाता है। शहद कार्बोहाइड्रेट का भी प्राकृतिक ज़रिया है।

शहद का नियमित और सही मात्रा में सेवन करने से शरीर को स्फूर्ती और उर्जा मिलती है। इतना ही नहीं, इससे शरीर को रोगों से लड़ने में भी हिम्मत प्रदान होती है। शहद का उपयोग करने से स्किन भी हेल्दी हो जाती है। आपको बता दें, शहद को मलाई,चंदन और बेसन के साथ मिक्स करके फैस पैक की तरह इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की अशुद्धियों हट जाती हैं। इसके साथ ही शहद स्किन को मुलायम और चिकना भी बनाता है।

Related Articles

Back to top button