नई दिल्ली. बिहार (Bihar) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां पटना पुलिस (Patna) ने फुलवारी शरीफ से आतंकी गतिविधि में शामिल और भारत (India) को तोड़ने की साजिश रच रहे दो व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। बीते बुधवार को उन्हें नया टोला से गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है इनमें से एक SIMI आतंकी संगठन का पूर्व सदस्य है तो दूसरा झारखंड पुलिस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर है। इसके साथ ही उनके पास से कई विदेशी प्रतिबंधित दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। वहीं इन कागजातों के अनुसार भारत को 2047 तक मुस्लिम देश बनाने की योजना थी।
यह भी बताया जा रहा है, गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के तार कई देशों से जुड़े हैं। इस बाबत पुलिस ने बुधवार को पत्रकारों को बताया, कि सूचना मिली थी कि फुलवारी शरीफ के नया टोला स्थित अहमद पैलेस में मोहम्मद जलालुद्दीन जो झारखंड पुलिस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर हैं और अतहर परवेज मिलकर एक संगठन चला रहे हैं। यह लोग संगठन के माध्यम से समाज के अशिक्षित एवं गुमराह छात्रों को अपने संपर्क में लाकर उन्हें आतंकी गतिविधि की प्रशिक्षण देते थे।
ये दोनों ही पुलिस से बचने के लिए PSI एवं SDPI पार्टी के झंडे तले अपने काम को अंजाम देते थे। दोनों एक किराए के मकान में रहकर गुमराह छात्रों को मार्शल आर्ट एवं शारीरिक शिक्षा के नाम पर अस्त्र-शस्त्र की चलाने की ट्रेनिंग देते थे। इसके अलावा धार्मिक उन्माद फैलाने और आतंकवादी गतिविधि करने के लिए वे उन छात्रों का ब्रेनवाश भी कर रहे थे। साथ ही यहांकिसी बड़े आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की तैयारी भी चल रही थी।
इसके साथ ही अब पुलिस मामले पर ED से भी मदद लेने जा रही है। दरअसल पुलिस का मानना है कि, प्रशिक्षण के लिए इनके पैसे की व्यवस्था पाकिस्तान सहित कई देशों से हो रही थी। ये फंडरेजर का भी काम करते थे। पुलिस को इनके पास से 14, 30 और 40 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन का भी प्रमाण मिला है। इसकी भी पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।