केंद्र सरकार ने फिर बढ़ाई कुमार विश्वास की सुरक्षा, अब Y+ सिक्योरिटी में घूमेंगे पूर्व AAP नेता
नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा पहले की तुलना में और बढ़ा दी है। अब कुमार विश्वास की सुरक्षा वाई से बढ़ाकर वाई प्लस कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक देशभर में उन्हें यह सुरक्षा कैटेगरी दी जाएगी।
गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की एक रिपोर्ट के आधार पर कुमार विश्वास की सुरक्षा बढ़ा दी है। कुमार को पहले वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। वाई प्लस सुरक्षा में सशस्त्र पुलिस के 11 कमांडो तैनात हैं। 11 में से पांच स्थिर पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए वीआईपी के घर और उसके आसपास रहेंगे। साथ ही तीन शिफ्ट में छह प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर (पीएसओ) गार्ड हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने मशहूर कवि कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया था। सरकार ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विश्वास के आरोपों के मद्देनजर खुफिया सूचनाओं के आधार पर सुरक्षा और खतरे की समीक्षा की थी। समीक्षा के बाद उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जरिए देने का फैसला किया था, जिसे बढ़ाकर अब वाई प्लस कर दिया गया है।