उत्तराखंडराज्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अनोखी पहल आओ करें राष्ट्र आराधना

देहरादून (दस्तक ब्यूरो): श्रावण के पहले दिन से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। गुरुवार को कांवड़िए हरकी पैड़ी से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर से निकल पड़े। गुरुवार से शुरू हुई कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लोगों के लिए सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए हमने सभी प्रबंध किए हैं.वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर आयोजित हो रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए कांवरियों से अपने भगवा ध्वज के साथ तिरंगा भी साथ लेकर चलने की अपील की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहां है इससे शिव भक्तों में शिव और गंगा के साथ-साथ भारत मां के प्रति भी आस्था का नया संचार होगा। वही आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस साल की कावड़ यात्रा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ-साथ भारत माता की झांकियों के साथ-साथ निकलती देखी जा रही है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कांवरियों से इस बारे में की गई अपील के बाद हरिद्वार जिले की सड़कों से होकर गुजरने वाली कावड़ यात्रा में धार्मिक आस्था के साथ साथ राष्ट्र के प्रति आस्था की लहरों को उठते देखा गया है।

पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button