गुरु पूर्णिमा पर टीचर मां रिटायर हुई तो बेटे ने हेलिकॉप्टर से कराई सैर
सीकर: गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) पर टीचर के पद से रिटायर हुई एक मां को उसके ट्रेनी पायलट बेटे ने अनोखा गिफ्ट दिया है. इस पायलट बेटे ने दिल्ली से हेलिकॉप्टर मंगवाकर अपने मम्मी-पापा को ‘जॉय राइड’ (Joy Riding by Helicopter) करवाई. इसके अलावा बेटे ने मां को एक लग्जरी गाड़ी भी गिफ्ट की है. वहीं मां को चांद पर वर्चुअल प्लॉट खरीदकर भी गिफ्ट करने का दावा किया गया है. इसके लिए बिटक्वाइन में भुगतान किया गया बताया जा रहा है. यह पूरा मामला सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है. इलाके के लोग मां को बेटे की ओर से दिये गये इस गिफ्ट की खूब सराहना कर रहे हैं.
राजस्थान का सीकर जिले एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार सुर्खियों की वजह है एक बेटे की ओर से अपने माता-पिता को गुरु पूर्णिमा पर दिया गया अनोखा गिफ्ट. मामला सीकर जिले के घस्सू गांव से जुड़ा हुआ है. घस्सू गांव निवासी विमला देवी गुरु पूर्णिमा पर सरकारी स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका के पद से रिटायर हुई हैं. उनके रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिये उनके ट्रेनी पायलट बेटे अरविंद भास्कर ने उनको अनूठा गिफ्ट दिया. अरविंद के पिता भी कुछ समय पहले ही रिटायर हुए हैं.
अरविंद ने दिल्ली से किराए पर एक हेलिकॉप्टर मंगवाया. इसके लिये अपने खेत में हेलीपेड तैयार करवाया. उसके बाद अपने माता-पिता समेत अन्य परिजनों को हेलिकॉप्टर से जॉय राइडिंग करवाई. गांव में पहली बार हेलिकॉप्टर आने पर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीण महिलाओं और युवाओं ने जी भरकर हेलिकॉप्टर के साथ फोटो खिंचवाई और सेल्फी ली. यही नहीं बेटे ने इसके साथ-साथ मां को चांद पर एक एकड़ जमीन भी वर्चुअल खरीद कर गिफ्ट की है.
हेलिकॉप्टर का शौक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है
उल्लेखनीय है राजस्थान में इन दिनों हेलिकॉप्टर का शौक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. शादियों में बेटियों को हेलिकॉप्टर से विदा करना और बहू को हेलिकॉप्टर में घर लाने के किस्से भी बहुत से सामने आने लगे हैं. वहीं पारिवारिक आयोजनों को यादगार बनाने के लिये भी हेलिकॉप्टर का काफी इस्तेमाल होने लगा है. इनकी बानगी केवल शेखावाटी ही नहीं बल्कि पश्चिमी राजस्थान में स्थित पिछड़े माने जाने वाले जैसलमेर और बाड़मेर जिले में भी देखी जा सकती है.