![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/07/43-1.jpg)
रायपुर : नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर रायपुर जिले के अंतर्गत आरंग विकासखण्ड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में तालाब गहरीकरण, प्राथमिक शाला भवन एवं शेड निर्माण हेतु 29 लाख 50 हजार रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। इनमें ग्राम नकटा में तालाब गहरीकरण हेतु 05 लाख रुपये एवं ग्राम बनरसी में बड़े तालाब गहरीकरण हेतु 05 लाख रुपये, ग्राम दरबा में तालाब गहरीकरण हेतु 05 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है।
ग्राम परसदा (उ) में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण हेतु 08 लाख 50 हजार रुपये और ग्राम नवागांव(खु) के प्राथमिक शाला में शेड निर्माण हेतु 06 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों में खुशी है।