मध्य प्रदेशराज्य
मुख्यमंत्री चौहान ने अमर शहीद मंगल पाण्डे की जयंती पर किया नमन
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर शहीद मंगल पाण्डे की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
देश में आजादी की लड़ाई का पहली बार शंखनाद करने वाले अमर शहीद मंगल पाण्डे का जन्म 19 जुलाई 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया में हुआ था। शहीद मंगल पाण्डे ने सन् 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल इंफेन्ट्री के सिपाही थे। उन्हें आजादी की लड़ाई के नायक के रूप में सम्मान दिया जाता है। भारत के स्वाधीनता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर भारत सरकार द्वारा शहीद मंगल पाण्डे के सम्मान में सन् 1984 में एक डाक टिकट जारी किया गया।