मध्य प्रदेशराज्य

आज से 22 जुलाई तक ग्वालियर-चंबल में झमाझम बारिश

भोपाल : मध्यप्रदेश में भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम और मालवा-निमाड़ में हो रही जोरदार बारिश से नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, शिप्रा समेत छोटी नदी-नाले उफान पर हैं। मंदसौर के गरोठ में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 8 इंच पानी गिरा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक अगले 3 दिन के लिए मानसून ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड की ओर शिफ्ट हो गया है। इन इलाकों में अच्छी बारिश होगी। आज से 22 जुलाई तक भोपाल, इंदौर और जबलपुर में गरज-चमक साथ हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर चक्रवाती गतिविधियों में बदल गया है। वर्तमान में पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवात सक्रिय है। अन्य चक्रवातीय गतिविधियां दक्षिणी झारखंड के ऊपर सक्रिय है। मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, गुना से होते हुए सतना, डाल्टनगंज, पुरुलिया, दीघा और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली है। दक्षिणी गुजरात तट से कर्नाटक तट के समांतर ट्रफ फैला है। इसके कारण मानसून के बादल ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड शिफ्ट हो गए हैं।

अभी तक सबसे कम बारिश ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में सबसे कम बारिश हुई। सीधी में 63%, सिंगरौली में 45%, सतना में 54%, रीवा में 56%, टीकमगढ़ में 50%, छतरपुर में 37%, पन्ना में 41%, भिंड में 47,% दतिया में 46%, उमरिया में 31% के अलावा झाबुआ, अलीराजपुर, दमोह, अशोक नगर, शिवपुरी, मुरैना, शहडोल, डिंडोरी में भी सामान्य से कम बारिश हुई। नए सिस्टम से सबसे ज्यादा फायदा इन्हीं इलाकों को होगा।

Related Articles

Back to top button