अन्तर्राष्ट्रीय

बगदादी ने अमेरिका को दी चुनौती, कहा-हिम्मत है तो इराक-सीरिया में जमीन पर करें मुकाबला

98697-73753-baghdadi700न्यूयॉर्क: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कथित तौर पर अपने नेता बगदादी का नया ऑडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में बगदादी अमेरिका और इसके सहयोगी देशों को इराक और सीरिया में उसके आतंकवादी समूहों का जमीन पर मुकाबला करने को कह रहा है। संदेश में अबू बक्र अल बगदादी ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को लड़ाई के मैदान में मिले हाल के झटकों के बावजूद डटे रहने को कहा है।

इस 24 मिनट के ऑडियो में अबू बक्र अल बगदादी ने कहा है कि अमेरिका आतंकवादियों से लड़ने नहीं आएगा क्योंकि उनके दिलों में मुजाहिदीन से खौफ है।’ मई के बाद से बगदादी का यह प्रथम संदेश है और युद्ध के मैदान में आईएसआईएस को मिले झटकों के बीच आया है। रिकार्डिंग की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है। ऐसा लगता है कि बगदादी का यह मई के बाद से प्रथम संबोधन है और यह उन खबरों के बाद आयी है कि वह या तो मारा गया है या हवाई हमलों में गंभीर रूप से घायल हो गया है। अमेरिका नीत सैन्य गठबंधन द्वारा सीरिया और इराक में बमबारी तेज किए जाने के बीच इराक में आईएस को मिल रही एक के बाद एक शिकस्त के बाद यह भाषण जिहादी सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया गया है। संदेश में बगदादी ने स्वीकार किया है कि आईएस पर दबाव बढ़ रहा है।

अमेरिकी मीडिया ने बगदादी के हवाले से बताया है कि अमेरिका और इसके सहयोगी खिलाफत को नष्ट करने के सपने देख रहे हैं। बगदादी ने आईएस पर हवाई हमलों में भाग ले रहे राष्ट्रों को सख्त चेतावनी दी। बगदादी ने कहा, ‘इस्लामिक स्टेट के सैनिकों को धर्य रखना होगा क्योंकि आप सही रास्ते पर हैं। धर्य रखें क्योंकि अल्लाह आपके साथ है।’’ उसने इस्राइल को भी धमकी देते हुए कहा है, ‘हमने आपको नहीं भूला है और हम प्रत्येक दिन आपके करीब आ रहे हैं। इस्राइली यहूदियों के बारे में उसने कहा कि वे लोग आईएसआईएस के डर से पेड़ों और पत्थरों के पीछे छिप जाएंगे। ’

Related Articles

Back to top button