स्पोर्ट्स

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश विनीत सरन BCCI के एथिक्स ऑफिसर, लोकपाल नियुक्त किए गए

नई दिल्ली: भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री विनीत सरन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का आचरण अधिकारी और लोकपाल नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई के ये दोनों पद पिछले एक वर्ष से खाली थे।

विनीत सरन ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डी के जैन का स्थान लिया है। जैन का कार्यकाल जून , 2021 में समाप्त हो गया था। बता दें कि विनीत सरन ओडिशा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रहे चुके हैं।

इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक और इलाहाबाद उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश के रूप में भी महत्वपूर्ण योगदान किया है। उनके न्यायिक अनुभवों को देखते हुए ही उन्हें बीसीसीआई का आचरण अधिकारी और लोकपाल के पद पर नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button