ई केवायसी और आधार बैंक खाता लिंक की कार्रवाई 31 जुलाई तक लिंक कराना अनिवार्य
भोपाल : किसान सम्मान निधि योजना में पीएम किसान पोर्टल पर ई केवायसी और आधार बैंक खाता लिंक की कार्रवाई 31 जुलाई तक पूरी करवा लें। कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को संबंधित अनुभाग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । कलेक्टर लवानिया द्वारा जारी आदेश में अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार/नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला प्रबंधक ई-गर्वेनेंस जिला सूचना अधिकारी एवं जिला प्रबंधन कॉमन सर्विस सेंटर जिला
भोपाल, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी और आधार बैंक खाता लिकिंग की कार्रवाई हेतु विभिन्न दायित्व सौंपे गए है।
कलेक्टर लवानिया द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उक्त अधिकारियों, कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्वों के अनुसार कार्रवाई की जाकर समस्त हितग्राहियों के पीएम किसान पोर्टल पर ई केवायसी और आधार