आगर में बजरंग दल के संयोजक पर जानलेवा हमला,13 के खिलाफ केस दर्ज
उज्जैन : आगर जिले में एक ढाबे के समीप बजरंग दल के प्रखंड संयोजक पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने बजरंग दल नेता को उसकी बाइक पर टामी मारकर रोका और नाम पूछने के बाद कहा कि तुमने नुपूर शर्मा के समर्थन में बयान दिया था क्या? इसके बाद उस पर टामी व चाकू से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने पर घायल को उज्जैन रैफर कर दिया। यहां उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। आगर पुलिस ने 13 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।
आगर पुलिस ने बताया कि आयुष माली निवासी मास्टर कालोनी आगर में बजरंग दल का प्रखंड संयोजक है तथा इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। माली ने एक माह पूर्व नुपूूर शर्मा के पक्ष में आगर कलेक्टर को ज्ञापन दिया था और उसके पक्ष में मीडिया को भी बयान दिया था। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे माली बाइक पर बैठकर उज्जैन रोड की ओर जा रहा था।