इंडिगो की पटना-दिल्ली फ्लाइट में बम की अफवाह उड़ाने वाला गिरफ्तार, तलाशी के बाद विमान रवाना
नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, पटना (Patna) से दिल्ली जा रही इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट 6E2126 में बम की अफवाह उड़ाने वाले एक यात्री को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार इस यात्री का नाम ऋषि चंद सिंह है।
दरअसल उसने दावा किया था कि, उसके बैग में बम रखा है। इसके बाद सुरक्षा कर्मी और बम निरोधक दस्ते ने फ्लाइट को रद्द कर इस पूरे विमान की तलाशी ली। हालांकि, कोई भी बम बरामद नहीं हुआ था। इसके बाद फ्लाइट को आज सुबह रवाना किया गया है।
गौरतलब है कि, इंडिगो की पटना से दिल्ली जाने वाली एक उड़ान पर सवार एक यात्री ने बीते देर रात गुरूवार को विमान में बम होने का दावा किया था जो बाद में गलत साबित हुआ है । घटना के अनुसार इंडिगो का यह विमान रात आठ बजकर 20 मिनट पर उड़ने के लिये तैयार था और तभी बम होने की सूचना मिलने के तत्काल बाद उसे रोकना पड़ा। बाद में सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। विमान की तलाशी के बाद उसे फिर आज सुबह रवाना किया गया है।