व्यापार

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 233.42 अंक उछलकर 55,915 पर खुला, निफ्टी 16,675 के पार, इन शेयरों में बढ़त

नई दिल्ली : शेयर बाजार की तेजी लगातार बरकार है। सप्ताह के अंतिम कारोबार दिन यानी शुक्रवार को भी शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स 233.42 अंक यानी 0.42% की तेजी के साथ 55,915.37 पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 70.65 अंक यानी 0.43% की तेजी के साथ 16,675.90 पर ओपन हुआ। BSE पर 30 शेयरों में से 21 मे बढ़त तो 9 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 284.42 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,681.95 अंक पर पहुंच गया। पांच दिन में बीएसई सेंसेक्स 2,265.8 अंक या 4.24 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

शुरुआती कारोबार में बीएसई और एनएसई पर सबसे अधिक तेजी UPL के शेयरों में देखी गई। कंपनी के शेयर 2% से ज्यादा उछलकर 718 रुपये के पार चला गया। इसके बाद कोटक बैंक, आयशर मोटर, अडानी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया, एसबीआई समेत शेयरों में तेजी देखी जा रही है। वहीं, इंफोसिस, डाबर, ONGC, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और विप्रो समेत शेयरों में गिरावट है।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर UPL, KOTAK BANK, EICHER MOTOR, HDFC और ICICI BANK के शेयरों में तेजी है। तो वहीं, ONGC, इंफोसिस, TECH महिंद्रा, HCL TECH और TATA कंज्यूमर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button