ज्ञान भंडार
स्मार्टफोन की आदत छुड़ाने के लिए बनाया ‘नाेफोन’
दुनिया भर में हाई प्रोसेसर स्पीड, कैमरा और रैम के साथ रोज नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं।
वहीं एक शख्स ने ऐसा फोन बनाया है जिससे कुछ नहीं किया जा सकता है। इसके लिए उसने क्राउडफंडिंग कंपनी किकस्टार्टर पर फंड भी जुटाए हैं और इस फोन की बिक्री भी शुरू हो गई है।
प्लास्टिक के फोन जैसे इस ढांचे में ना स्क्रीन है ना कैमरा है और ना ही इससे कॉल किया जा सकता है।
दिलचस्प बात यह है कि इस फोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें से एक nophone selfie है। इस फोन के फ्रंट में मिरर लगा हुआ है जिससे लोग अपनी शक्ल देख सकते हैं।