लखनऊ में वाजिद अली शाह महोत्सव शुरू
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश की राजधानी के छतर मंजिल पैलेस में शनिवार को वाजिद अली शाह महोत्सव शुरू हुआ जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया। अखिलेश ने कहा कि इतिहास व विरासत से जुड़कर ही हम अपनी साझा संस्कृति को समझ पाते हैं। हमारी संस्कृति शांति अहिंसा सद्भाव भाईचारे और एकता का संदेश देने वाली तथा सांप्रदायिक सद्भाव की सीख देने वाली है। उन्होंने कहा कि जब तक लोग अपनी विरासत को बचाने के लिए उससे नहीं जुड़ेंगे तब तक सरकार का अकेले प्रयत्न कामयाब नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि लखनऊ की विरासत व गंगा-जमुनी तहजीब में नवाब वाजिद अली शाह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिल-जुलकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर डॉ. राही मासूम रजा की कविता ‘1857’ पर आधारित व मुजफ्फर अली द्वारा निर्देशित नाटिका ‘गोमती’ प्रस्तुत की गई।