उत्तर प्रदेशफ़र्रूख़ाबादराज्य
फर्रुखाबाद सूखे और बाढ़ ने किसानो की हालत पतली
फर्रुखाबाद सूखे और बाढ़ ने किसानो की हालत पतली
फर्रुखाबाद से दस्तक टाइम्स के लिए दिलीप कटियार की रिपोर्ट : फर्रुखाबाद में सूखे और बाढ़ ने किसानो की हालत पतली कर दी है। जिले में बारिश न होने की पर किसानो की खेत में लगी फसले सूख रही है।दूसरी तरफ खेत में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण किसानों की फसल खराब हो गयी है। नरौरा बांध से लगातार पानी छोड़े जाने से गंगा का जलस्तर 20 सेंटीमीटर बढ़कर 136.50 मीटर पर पहुंच गया है।इससे तटवर्ती 24 गांवों के नजदीक पानी पहुंचने से ग्रामीण परेशान हो रहे है। बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ दी है। हजारों एकड़ खेतों में खड़ी धान,मक्का, उड़द, तिलि की फसल जलमग्न होने की कगार पर है। यह देख किसानों का दर्द आंसू बनकर छलक रहा है। अगर इसी कदर जलस्तर बढ़ता रहा तो और तीन-चार दिनों में दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।