नर्मदा नदी में बढ़ते हुए जल स्तर के मददेनजर कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी
बड़वानी : कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने ओंकारेश्वर एवं पुनासा डैम के गेट खुलने से नर्मदा नदी में बढ़ रहे सतत जलस्तर के मद्देनजर संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदारों, पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है कि वे नर्मदा किनारे बसे ग्रामों में सतत मुनादी करवा कर ग्रामीणों को जानकारी दे कि नर्मदा के बढ़ते हुए जल स्तर के मद्देजर ग्रामीणजन सतर्क रहें एवं नदी किनारे ना जाये। साथ ही जिन स्थानों पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर सकता है, उन्हे तुरंत खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं ।
कलेक्टर ने जिले वासियों से भी अपील कि है कि श्रावण मास में स्नान एवं दान का बहुत महत्व है। परन्तु नर्मदा के जल स्तर में सतत् वृद्धि होने से जिले के वासी नर्मदा नदी में स्नान करने हेतु ना जाये। साथ ही उन्होने मछली पकड़ने वाले मछुआरो एवं नाव चलाने वाले नाविकों को भी नर्मदा नदी में नही जाने की सलाह दी है। जिससे उनकी एवं श्रद्धालुओं तथा सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी ना आने पाये।