मनोरंजन

तारा सुतारिया करेंगी अब सिंगिंग डेब्यू, सलमा आगा, रेखा से लेकर परिणीति तक गा चुकी हैं फिल्मों में गाने

मुंबई : तारा सुतारिया जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में गाना गाने वाली हैं। तारा से पहले भी बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों में खुद गाना गाया है। साल 1980 में आई फिल्म ‘खूबसूरत’ के लिए जहां रेखा ने भी सिंगिंग की थी। वहीं परिणीति चोपड़ा ने भी एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिग से भी करोड़ों लोगों का दिल जीता है। बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाली रेखा ने साल 1980 में आई अपनी फिल्म ‘खूबसूरत’ के दो सॉग्स गए थे। फिल्म के दो गाने ‘कायदा कायदा’ और ‘सारे नियम तोड़ दो’ आज भी पॉपुलर हैं। इन गानों को फेमस म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन ने कंपोज किया था। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सलमा आगा ने साल 1982 में अपनी फिल्म ‘निकाह’ में हिट गजल ‘दिल के अरमान’ गाई थी । इस गजल को म्यूजिक डायरेक्टर रवि ने कम्पोज किया था।

यह गाना लोगों को इतना पसंद आया था कि इसे गाने के लिए सलमा को लता मंगेशकर और आशा भोसले के होते हुए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था। साल 1967 में आई तमिल फिल्म ‘कंधन करुनाई’ से अपने फिल्मी सफर की शुरू करने वाली श्रीदेवी ने कई हिट फिल्में दी हैं। उन्हीं में से एक है साल 1989 में रिलीज हुई ‘चांदनी’। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इस फिल्म के एक गाने ‘ओ मेरी चांदनी’ को खुद श्रीदेवी ने गाया था। छह साल पहले इस गाने को फऋ ने अपने यूट्यूब पर शेयर किया था, जिसे अब तक 3.6 करोड़ से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है। ‘दीवाना मस्ताना’ ‘यस बॉस’ और ‘डुप्लीकेट’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी जूही चावला ने साल 2008 में रिलीज हुई घोस्ट कॉमेडी फिल्म ‘भूतनाथ’ में चलो जाने दो गाना गाया था। इस गाने में एक्ट्रेस के अलावा अमिताभ बच्चन अपनी आवाज दी थी। इस सॉन्ग को विशाल-शेखर की जोड़ी ने कंपोज किया था। छह साल की उम्र से सिंगिंग करने वाली श्रुति ने अपना पहला गाना पिता कमल हासन की फिल्म ‘थेवर मगन’ के लिए गाया था।

अपने हिंदी डेब्यू में, एक्ट्रेस ने हिट कॉमेडी ‘चाची 420’ के लिए भी गाना गाया था। पर इनमें से किसी भी फिल्म में उन्होंने बतौर एक्ट्रेस काम नहीं किया था। साल 2009 में आई फिल्म ‘लक’ में श्रुति ने एक्टिंग के अलावा फिल्म का थीम सॉन्ग ‘आजमा-लक इज द की’ गाया था। ‘स्टूडेंट आॅफ द ईयर’ से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली आलिया भट्ट ने साल 2014 में आई इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाईवे’ में एक्टिंग के अलावा प्लेबैक सिंगिंग भी की है। आलिया ने फिल्म में ‘सूहा साहा’ गाने की कुछ लाइनें गाई हैं। वहीं उन्होंने अपनी फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से ‘समझावां’ का अनप्लग्ड वर्जन भी गाया है। ‘आशिकी 2’, ‘बागी’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी श्रद्धा कपूर ने साल 2014 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘एक विलेन’ का अनप्लग्ड वर्जन ‘तेरी गलियां’ गाया था। इस गाने का मेल वर्जन अंकित तिवारी ने गाया था। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लेडिस वर्सेस रिकी बहल’ से अपने करियर को उड़ान देने वाली परिणीति चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ का ‘माना के हम यार नहीं’ सॉन्ग गाया था। इस गाने को अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने फिल्म ‘केसरी’ का भी ‘तेरी मिट्टी’ सॉन्ग भी गाया है।

Related Articles

Back to top button