छत्तीसगढ़राज्य

आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 अगस्त से 13 दिनों तक वजन त्योहार मनाया जाएगा

जगदलपुर : जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में कुपोषण को दूर करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का असर कितना बच्चों को मिल रहा है,और कितने बच्चे कुपोषण से निजात पा चुके हैं, इसका पता लगाने के लिए जिले में 1 अगस्त से 13 दिनों तक वजन त्योहार मनाया जाएगा। एक अगस्त से शुरू होने वाले इस त्योहार में हर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन कर उनके कुपोषण स्तर की जांच की जाएगी। इस•े साथ ही इस दौरान बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार वितरण करने के साथ ही साथ पोषक तत्वों •े बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस त्योहार में कुपोषण को दूर करने के लिए, विभाग ने पिछले वर्ष विभिन्न योजनाओं पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इतनी बड़ी राशि खर्च करने के बाद विभाग केवल 648 बच्चों को •ुपोषण से बाहर निकाल पाया है। जिले में मई 2022 तक 14044 बच्चे कुपोषित हैं, इसमें 1996 बच्चे जहां गंभीर कुपोषित हैं, वहीं 12048 बच्चे मध्यम कुपोषित हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2020-21 में कुपोषित बच्चों की संख्या 14832 थी।

Related Articles

Back to top button