नई दिल्ली. जहां एक तरफ नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से बीते मंगलवार को कुल छह घंटे तक पूछताछ की थी । वहीं अब उन्हें आज यानी बुधवार को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले बीते मंगलवार को ही कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष ED के समक्ष पेश हुई थी। जहाँ उन्हें लंच से पहले 2.5 घंटे तक पूछताछ की गई थी। फिर वे एक ब्रेक के बाद फिर से पूछताछ में शामिल हुईं। सोनिया गांधी बीते मंगलवार को मध्य दिल्ली में ED कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे अपनी जेड प्लस सशस्त्र सुरक्षा और अपने बच्चों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पहुंची थीं। ED ने इससे पहले ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कथित धनशोधन मामले में गत गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष से दो घंटे तक पूछताछ की थी।
दागे गए थे करीब 55 सवाल
उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो दिनों में अब तक करीब 55 सवाल पूछे गए हैं। बताया जा रहा है उनसे वैसे ही सवाल पूछे गए जो उनके पुत्र राहुल गांधी से पूछे गए थे।
कांग्रेस का धरना
इधर कांग्रेस ने अब ED की कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया और कहा कि ‘सत्य ही इस तानाशाही का अंत करेगा।’ बीते मंगलवार को इस बाबत राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने संसद भवन से मार्च निकाला तथा वे राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर रोक दिया था। इसके बाद इन नेताओं ने वहां धरना दिया। कुछ देर बाद पुलिस ने राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था।
क्या है मामला
अब अगर मामले पर जानकारी और इनके रिकॉर्ड की बात करें तो वर्ष 1937 में स्थापित नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करने वाली कंपनी एजेएल को घाटे से उबारने के लिए कांग्रेसने करीब 90 करोड़ का एक बड़ा कर्ज दिया था। बाद में इस कर्ज के एवज में एजेएल ने अपने 99%शेयर ‘यंग इंडियन’ कंपनी को दे दिए थे।
ख़बरों के मुताबिक ‘यंग इंडियन कंपनी’ में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अब 38–38% शेयर हैं। इसी मामले में ही ED द्वारा ‘यंग इंडियन’ को मिले एजेएल के शेयर समेत ‘यंग इंडियन’ के खाते में आए पैसों की भी सघन जांच भी हो रही है। वहीं अब इसी मामले के तहत आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस में तीसरे दौर की पूछताछ के लिए उपस्थित होने वाली हैं।