नयी दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (UN peacekeeping mission) के तहत कांगो (Congo) में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मियों की मंगलवार को हिंसक प्रदर्शनों (violent protests) के दौरान मौत हो गई। बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि वह दो बहादुर भारतीय शांति सैनिकों को खोने पर बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि ”आक्रोशपूर्ण हमलों” के अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और उन्हें न्याय कठघरे में लाया जाना चाहिए।
मंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। दोनों सैनिक कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का हिस्सा थे। अंतरराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र मिशन के खिलाफ कांगो के पूर्वी शहर गोमा में हुए प्रदर्शन के दूसरे दिन कम से कम पांच लोग मारे गए और लगभग 50 अन्य घायल हो गए।
बल के एक प्रवक्ता ने कहा, “26 जुलाई को, कांगो के बुटेम्बो में तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दल में शामिल बीएसएफ के दो कर्मियों ने हिंसक सशस्त्र विरोध के दौरान घायल होने के बाद दम तोड़ दिया।”
अधिकारियों ने कहा कि 70-74 बीएसएफ जवानों की दो पलटन इलाके में तैनात थी।