सरसों को छोड़ सभी तेल-तिलहनों में तेजी, अरहर-उड़द दाल के गिरे भाव
नई दिल्ली : दिल्ली तेल- तिलहन बाजार में सरसों तेल-तिलहन को छोड़कर लगभग सभी तेल-तिलहनों में मजबूती का रुख रहा तथा कीमतें लाभ दर्शाती बंद हुईं। वही, इंदौर में मंगलवार को सोयाबीन रिफाइंड तेल 10 रुपये और पाम तेल के भाव में 10 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी हुई। तिलहन में सरसों 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी। जबकि, संयोगितागंज अनाज मंडी मंगलवार को तुअर (अरहर) की दाल 100 रुपये और उड़द की दाल के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। दलहन में मसूर 75 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग दो प्रतिशत की तेजी है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज आधा प्रतिशत मजबूत है। विदेशी बाजारों की इस तेजी के कारण मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला, सीपीओ एवं पामोलीन जैसे सभी तेल-तिलहनों के भाव लाभ के साथ बंद हुए। मांग होने के बावजूद सस्ते में बाजार में उपलब्धता कम होने से सरसों के भाव में स्थिरता रही। दूसरी ओर नमकीन बनाने वाली कंपनियों की मांग से बिनौला और मूंगफली में सुधार रहा।