व्यापार

शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला जारी, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

नई दिल्ली : कमजोर शुरुआत के बाद शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में हरे निशान से लाल पर आ गया। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 10 अंक गिरकर 55,258.29 के स्तर पर बंद खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत लाल निशान से की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स महज 6 अंकों के फायदे के साथ 55,274 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 14 अंकों के नुकसान के साथ 16,469 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी लाइफ, पावर ग्रिड और टाटा स्टील जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में अपोलो हास्पिटल, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, डॉक्टर रेड्डी और टाइटन। निफ्टी 50 में 23 स्टॉक्स लाल निशान पर थे।

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी मंगलवार को करीब एक प्रतिशत के नुकसान में रहे। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के बीच बाजार नीचे आया। सेंसेक्स 497.73 अंक की गिरावट के साथ 55,268.49 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 147.15 अंक की गिरावट के साथ 16,483.85 अंक पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button