सभी पात्र व्यक्ति लगवायें कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी
भोपाल : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सभी पात्र व्यक्तियों से कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देशवासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिये नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने के लिये कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव आरंभ किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में शुरू हुए महा-अभियान से सभी पात्र नागरिकों को 30 सितम्बर, 2022 तक प्रिकॉशन डोज लगाने में सफलता प्राप्त करेंगे।
27 जुलाई को विशेष महा-अभियान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाने के लिये 27 जुलाई को पूरे प्रदेश में विशेष महा-अभियान संचालित होगा। जन-भागीदारी से अधिक से अधिक व्यक्तियों को प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज लगाई जायेगी। 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद 6 माह की अवधि पूर्ण कर ली है, वे सभी प्रिकॉशन डोज के लिये पात्र हैं।