सभी बिजली कंपनियों के कार्मिक ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़े : प्रमुख सचिव ऊर्जा
भोपाल : प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने कहा है कि वर्तमान परिदृश्य में जलवायु परिवर्तन के पर्यावरणीय दुष्प्रभाव वैश्विक स्तर पर परिलक्षित हो रहे हैं। इस स्थिति से प्रत्येक व्यक्ति अवगत होने के साथ प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से भागीदार भी है। उन्होंने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश में नवम्बर 2021 से “ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA)” शुरू किया गया है।
दुबे ने कहा कि इस अभियान से प्रदेश के समस्त नागरिकों को समयबद्ध कार्य-योजना अनुसार ऊर्जा साक्षर किया जाना है। अभियान से जुड़ने के लिए www.usha.mp.gov.in पर login किया जा सकता है अथवा Google Play Store के माध्यम से UShA (MP Urja) Mobile App भी Downlod किया जा सकता है।
प्रमुख सचिव दुबे ने राज्य की सभी बिजली कंपनियों के सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वे उनके परिसर के सदस्यों एवं कम्पनी से सम्बन्धित उपभोक्ताओं को ‘‘ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA)’’ से जुड़ने के लिए आग्रह करें एवं UShA Mobile App से प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करें। उन्होंने कम्पनी से सम्बद्ध सभी उपभोक्ताओं को अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए ‘‘एस.एम.एस.’’ (SMS) भेजने के निर्देश दिए, ताकि इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।