स्पोर्ट्स

सुधीर ने जीता पैरा पावरलिफ्टिंग पुरुषों की हैवीवेट स्पर्धा में स्वर्ण

नई दिल्ली: भारतीय खिलाड़ी सुधीर ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पैरा पावरलिफ्टिंग पुरुषों की हैवीवेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुधीर को राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पैरा पावरलिफ्टिंग पुरुषों की हैवीवेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।

इसके साथ ही सुधीर ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में छठा गोल्ड दिलाया है। सुधीर ने 212 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। यह पहला मौका है जब भारत ने इस इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 212 किग्रा वजन उठाकर रिकॉर्ड 134.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। सुधीर हालांकि अपने अंतिम प्रयास में 217 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहे। नाइजीरिया के इकेचुकवु क्रिस्टियन उबिचुकवु ने 133.6 अंक के साथ रजत जबकि स्कॉटलैंड के मिकी यूले ने 130.9 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। क्रिस्टियन ने 197 किग्रा जबकि यूले ने 192 किग्रा वजन उठाया।

Related Articles

Back to top button