इजराइल का गाजा पट्टी पर भयंकर ‘हवाई अटैक’, हमास के टॉप कमांडर समेत 10 लोगों की मौत
नई दिल्ली. इजराइल (Israel) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां बीते शुक्रवार को गाजा पट्टी में इजराइली सेना ने हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में, फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद समूह (PIJ) का सीनियर कमांडर तायसीर अल जबारी भी मारा गया है।
ख़बरों के मुताबिक, अब तक इन हमलों में 10 लोग और मारे गए हैं, जबकि 40 घायल हो गए हैं। वहीं इजराइली सेना के अनुसार इस्लामिक जिहाद ग्रुप वेस्ट बैंक नेता बहा अबू अल-अता की गिरफ्तारी के जवाब में हमला करने की धमकी दे रहा था। हमले में मारा गया जबारी अल-अता के बाद इस समूह का कमांडर बना था।
हमले के बाद इजराइली डिफेंस फोर्स ने घटना के बारे में ट्वीट कर बताया कि सिर्फ 2 घंटे में गाजा से इजराइली की ओर 70 रॉकेट दागे गए। इनमें से 9 रॉकेट गाजा पट्टी के अंदर गिरे हैं। इन हमलों में दुश्मन का सीनियर कमांडर तायसीर अल जबारी भी मारा गया है।
पता हो कि, इजरायल और फिलिस्तीन के उग्रवादी संगठन हमास के बीच बीते 15 वर्षों में भयंकर युद्ध चल रहा है, जिसमें अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हाल के दिनों में यानी बीते मई 2021 में भी दोनों के बीच फिर से भयंकर लड़ाई छिड़ गई थी।