लुधियाना: पंजाब में कोरोना के 2 मरीजों की आज मौत हो गई जबकि 269 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। दोनों मृतक मरीज लुधियाना के रहने वाले थे इनमें से एक 52 वर्षीय महिला तथा 27 वर्षीय युवक शामिल है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2901 रह गई है जबकि पॉजिटिविटी दर 4.96 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 108 मरीजों को आज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया जबकि 21 मरीजों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। 3 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर है।
राज्य में 5576 सैंपल जांच के लिए भेजे गए विशेषज्ञों का मानना है कि इससे सही स्थिति का आकलन नहीं किया जा सकता है। जिन जिलों में आज अधिक मरीज सामने आए उनमें मोहाली से 62, जालंधर 54, पटियाला 32, लुधियाना 22, अमृतसर 21 तथा रोपड़ के 16 मरीज शामिल है उल्लेखनीय है कि पिछले 4 महीनों मे राज्य में 91 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। इनमें 28 मरीज अकेले लुधियाना के रहने वाले थे राज्य में अब तक 777362 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।
इनमें से 20396 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न जिलों में 8336 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण कराया है इनमें से 1621 लोगों ने पहली जबकि 6715 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है राज्य में सैंपल और वैक्सीनेशन का काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है यहां यह भी गौरतलब है कि कोरोनावायरस पर आ रहे मरीजों के बावजूद 5 प्रतिशत लोग भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमों का पालन नहीं कर रहे।