दादाभाई नौरोजी के लंदन स्थित मकान को ब्लू प्लैक सम्मान मिला
नई दिल्ली: भारतीय राजनीति के पितामह कहे जाने वाले, इंडियन नेशनल कांग्रेस के सर्वप्रमुख उदारवादी नेता और ब्रिटेन के पहले भारतीय सांसद दादाभाई नौरोजी (Dadabhai Naoroji) के लंदन स्थित घर को ‘ब्लू प्लैक’ सम्मान दिया गया है।
नौरोजी 19वीं सदी के अंत में करीब आठ वर्षों तक लंदन के इस घर में रहे थे। यह सम्मान ऐसे समय दिया गया है जब भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। गौरतलब है कि इंग्लिश हैरिटेज’ चैरिटी की योजना ‘ब्लू प्लैक’ लंदन की ऐतिहासिक महत्व की इमारतों को दिया जाने वाला एक सम्मान है।
इंग्लिश हैरिटेज ने एक बयान में कहा, ‘नौरोजी सात बार इंग्लैंड गए और लंदन में अपनी जिंदगी का तीन दशक से अधिक का वक्त गुजारा। अगस्त 1897 में वह वाशिंगटन हाउस गए। यहां उनका अधिकांश वक्त वेल्बी आयोग के सदस्य के रूप में काम करते हुए बीता। इस आयोग को ब्रिटिश सरकार ने भारत में व्यर्थ खर्चों की जांच करने के लिए गठित किया था। यहां रहते हुए ‘पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इनइंडिया’ (1901) शीर्षक से उनकी थ्योरी प्रकाशित हुई थी।