टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना के 2,726 नए मामले आए सामने, 6 मौतें; पॉजिटिविटी रेट 14.38% दर्ज

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,726 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। जबकि, संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,78,266 और मृतक संख्या 26,357 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में आज 2,085 लोग कोरोना से उबरने के बाद महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 19,43,069 हो गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार को 2,146 नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से आठ लोगों की मौत हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव रेट 17.83 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में आज पॉजिटिव रेट 14.38 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 8,840 हो गई हैं। होम आइसोलेशन में 5,591 मरीज और अस्पताल में 523 भर्ती है। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 18,960 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 13,158 RT-PCR और 5,802 एंटीजन टेस्ट शामिल है। राज्य में अब तक 3,96,73,035 नमूनों की जांच की जा चुकी हैं।

आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में वर्तमान में कोविड अस्पतालों में आरक्षित 9,408 में से 8,846 बेड खाली हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर के 25 और कोविड हेल्थ सेंटर के 129 बेड खाली हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 15,966 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। इनमें 1,174 पहली डोज, 2,619 दूसरी डोज और 12,173 बूस्टर डोज शामिल हैं। इसके अलावा 15-17 उम्र के 341 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई।

Related Articles

Back to top button