छत्तीसगढ़राज्य

बीजापुर में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, मुखबिरी के शक में 3 दिन पहले किया था अपहरण, क्षेत्र में दहशत

छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में माओवादियों की क्रूरता फिर सामने आई है। नक्सलियों ने बांगापाल थाना के ग्राम कांवरगांव में एक ग्रामीण गोपीराम मड़काम की धारदार हथियार से हत्या कर दी। दर्जनभर से ज्यादा सशस्त्र नक्सलियों ने गोपीराम को 8 अगस्त की रात को घर से अपहरण किया था। 2 दिनों की पूछताछ के बाद 10 अगस्त की रात बांगापाल थाना में ग्रामीण को मारकर फेंक दिया। I वारदात से क्षेत्र में दहशत है।एसपी आंजनेय वार्षनेय ने घटना की पुष्टि की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकार ग्रामीण की हत्या की है। माओवादियों ने 8 अगस्त को ग्रामीण का अपहरण किया था। दो दिनों तक अपने साथ रखने के बाद बुधवार की रात माओवादियों ने धारदार हथियार से गोपीराम की हत्या की और गांव के समीप शव को फेंक दिया है। परिजनों को इसकी जानकारी मिलने पर नेलसनार थाना में सूचना दी गई है। नेलसनार से थाना प्रभारी शशिकांत यादव के साथ जवानों का दल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है।

पुलिस की टीम गांव रवाना किया गया
घटना स्थल थाना से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है और अति संवेदनशील इलाका है। बीजापुर में भारी बारिश का दौर जारी है। पुलिस को नदी-नालों को पार कर गांव पहुंचना है। एसपी ने बताया कि पुलिस बल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है। गोपीराम मरकाम गांव का किसान था। वह गांव में किराना की दुकान भी चलाता था। नक्सली घटना से क्षेत्र में दहशत है। गांव रवाना हुई पुलिस टीम को सतर्कता बरतने कहा गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी माओवादियों ने जिले में पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 ग्रामीणों की हत्या की थी।

Related Articles

Back to top button