आज़ादी के अमृत महोत्सव में शामिल होकर मनाया स्वतंत्रता दिवस
लखनऊ : 76वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 75वी आज़ादी के अमृत महोत्सव में सामिल होकर, बडे उत्साह व उमंग के साथ झंडा फहराया। इस अवसर जब सम्पूर्ण देश हर घर तिरंगा अभियान में जुडकर राष्ट्र भवाना ओत-प्रोत होने का परिचय दिया, वही सभी जाति.धर्म के लोगो ने एकजुटता का परिचय भी दिया। इसी क्रम में, विराम खण्ड 5, गोमतीनगर जनकल्याण समिति के तत्वाधान में वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों व सदस्यों ने आज़ादी के अमर शहीदो को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये ध्वजारोहण के उपरांत अपने-अपने विचार रखे और देश को विश्वगुरु बनने के लिये सभी वरिष्ठजनों ने इस अमृत कालखंड जो अगले 25 वर्षो में उपलब्ध है, उसमें युवाओं को विकास की गति को बढ़ाने हेतु प्रेरित करने, देश को दुश्मनों से सुरक्षित रखने, पर्यावरण सुरक्षा तथा स्वच्छता अभियान को आगे बढाने का भी संकल्प लिया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ. भरत राज सिंह, अध्यक्ष, विराम खण्ड.5, जनकल्याण समिति व पर्यावरणविद व महानिदेशक (एसएमएस), अरुन द्रिवेदी, सचिव, एसबीएल मल्होत्रा, संयुक्त सचिव, गोरखनाथ निषाद, पूर्व मंत्री व संरक्षक, राकेश जेटली, खंड प्रभारी, रामायण सिह, डा. आर.पी. शर्मा, डा. वी.के. श्रीवास्तव, ए.सी. मेहरोत्रा, दिवा शंकर तिवारी, एसबी अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अस्थाना, उमेश चंद तिवारी, आईएएस (सेवानिवृत्त) आदि वासंती पार्क, विराम खंड.5, गोमती नगर में एकत्रित हुये तथा 76वे स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम व उत्साह से मनाया गया।