नमामि गंगे प्रोजेक्ट में उत्तराखंड को मिली 118 करोड़ रुपये की सौगात
देहरादून : माँ गंगा भारत में जन जन की आस्था का केंद्र बिंदु हैं। गंगोत्री से हरिद्वार तक का अविरल निश्छल प्रवाह उत्तराखंड के प्रवाह और गति का प्रतीक है। इसकी शुद्धता और पवित्रता बनाये रखने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में नमामि गंगे प्रोजेक्ट को अधिक से अधिक उपलब्धिमूलक और परिणाममूलक बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि राष्ट्रीय नदी गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता के लिए चल रही नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत उत्तराखंड को केंद्र सरकार से सौगात मिलने का सिलसिला लगातार जारी है और इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की हाल ही में हुई कार्यकारी समिति की बैठक में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत देवभूमि उत्तराखंड में 118 करोड़ रुपये की लागत वाली छह योजनाओं को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन योजनाओं की स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रति आभार व्यक्त किया है।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।