मनोरंजन

बीच सड़क जाम छलकाना पड़ा भारी, यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ अब गैर जमानती वारंट हुआ जारी

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, अब यूट्यूबर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दरअसल देहरादून की एक कोर्ट ने बॉबी कटारिया के खिलाफ सड़क के बीच में कुर्सी पर बैठकर शराब पीने और यातायात रोकने के लिए एक गैर-जमानती वारंट(Non Baileble Warrant) जारी कर दिया है। जिसके बाद देहरादून से पुलिस टीमें बॉबी कटारिया को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा और उसके अन्य ठिकानों पर दबिश देने के लिए रवाना हो गई हैं।

गौरतलब है कि बीते हफ्ते बॉबी कटारिया का सड़क पर शराब पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। वहीं जब यह वीडियो जब DGP अशोक कुमार के पास पहुंचा तो उन्होंने खुद इस पर कार्रवाई के आदेश दे दिए थे। पुलिस की जांच में पता चला कि वीडियो देहरादून के किमाड़ी मार्ग का है।

बताया जा रहा है कि इस विडियो में कटारिया के साथ उसका देहरादून निवासी दोस्त भी मौजूद था। इस मामले में कैंट थाने में एक मुकदमा दर्ज कर किया गया था। साथ ही पुलिस ने नियमानुसार पूछताछ के लिए कटारिया को नोटिस जारी किए थे । पहले कटारिया के वकील ने कहा कि वे आएंगे, लेकिन वे आए नहीं। लेकिन तीन बार नोटिस भेजने के बाद भी कटारिया की ओर से कोई उत्तर नहीं मिलने से कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ हुआ मुकदमा

IPC 342 : जबरदस्ती रास्ता रोकना
IPC 336 : उतावलेपन कि हरकतें, जिससे दूसरों की सुरक्षा को खतरा हो।
IPC 290 : किसी सार्वजनिक जगह पर उपद्रव।
IPC 510 : नशे की हालत में किसी सार्वजनिक स्थान पर जाना या मौजूद होना ।
67 IT Act : इंटरनेट पर ऐसी सामग्री प्रसारित करना, जो समाज के लिए गलत और अहितकर हो।

Related Articles

Back to top button