उत्तर प्रदेशबहराइच

बहराइच: वनटांगिया ग्राम महबूबनगर में पंचायत राज विभाग ने शुरू कराया परिवार रजिस्टर बनाने का सर्वेकार्य

बहराइच: जनपद बहराइच के मिहिन पुरवा विकासखंड के अंतर्गत वन टांगिया ग्राम महबूबनगर में परिवार रजिस्टर बनाने के सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है। संबंधित ग्राम पंचायत हंसुलिया के सचिव राहुल शशांक ने गांव में पहुंच कर ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्यों के साथ घर घर जाकर आधार कार्ड तथा अन्य पहचान पत्रों के मिलान के बाद परिवार रजिस्टर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

इस वन ग्राम में लगभग 300 से भी अधिक परिवारों सैकड़ों वर्षो से निवास करते चले आए हैं किंतु इन्हें परिवार रजिस्टर ना होने से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था और दूसरी ओर इनके पहचान का भी संकट था। वन अधिकार आंदोलन नामक संगठन के माध्यम से गत 18 वर्षों तक लगातार संघर्ष के बाद शासन के निर्देश पर उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है।

सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी के अनुसार परिवार रजिस्टर बन जाने के बाद शीघ्र ही एक कार्यक्रम के माध्यम से गांव वालों को परिवार रजिस्टर के प्रतिलिपि जिला अधिकारी के कर कमलों प्राप्त होगी जिससे इनके जीवन में एक नया अध्याय जुड़ेगा। गांव में हो रहे सर्वे के दौरान सहयोग करने वाले स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं में रामनिवास रामचंद्र कमला प्रसाद और अमेरिका प्रसाद घर घर जाकर लोगों को बारे में जागरूक कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button