वैक्सीनेशन के बाद बीमार पड़े 17 स्कूली बच्चे बिल्कुल ठीक
भोपाल: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा अनुविभाग के खुरमाबाद स्थित शासकीय विद्यालय में टिटेनस और डिप्थीरिया के टीके के बाद हुए दर्द के चलते भर्ती किए गए 17 स्कूली बच्चे फिलहाल बिल्कुल ठीक हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे ने आज बताया कि सेंधवा के शासकीय सिविल अस्पताल में भर्ती किए गए समस्त 17 स्कूली बच्चे पूरी तरह से ठीक है।
उन्होंने बताया कि दो ग्रामों के बच्चों को शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय खुरमाबाद में शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 18 अगस्त को टिटनस और डिप्थीरिया का टीका लगाया गया था। एक दो बच्चों द्वारा विद्यालय के शिक्षक को दर्द की सूचना के चलते वे घबरा गए और उन्होंने समस्त बच्चों को फोन करके बुला लिया।
उन्होंने बताया भारत सरकार की गाइडलाइन में भी उल्लेखित है कि इन टीकों के लगने के बाद 24 से 48 घंटे तक हल्की सूजन या दर्द हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसके चलते उन्हें शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाचारिया ले जाने के बाद एहतियात के तौर पर कल रात्रि शासकीय सिविल अस्पताल सेंधवा में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिले में समस्त स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है किंतु कहीं से भी किसी प्रकार की दिक्कत होने की जानकारी नहीं आई है। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर आज जिला टीकाकरण अधिकारी को भी सेंधवा भेज कर रिपोर्ट तैयार कराई गई है, जिसे शासन को भेजा जाएगा।
उधर, सेंधवा के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ओ एस कनेल ने बताया कि समस्त 17 बच्चों को टेंडर नेस व सूजन की शिकायत थी, जो अब ठीक हो गई हैं। उन्होंने बताया कि परिजन आज ही बच्चों को घर ले जाना चाहते थे लेकिन चिकित्सकों के दल ने तय किया है कि आज रात्रि ऑब्जरवेशन में रख कर पूर्ण संतुष्टि के उपरांत कल इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।