कुराली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को पंजाब आ रहे हैं। उनके आने पर पिछली बार सुरक्षा में बरती गई लापरवाही से सबक लेते हुए पंजाब पुलिस ने इस बार मोहाली में कड़े इंतजाम किए हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी मोहाली में होमी भाबा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का औपचारिक उद्घाटन करने आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला पंजाब दौरा है।
उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंजाब पुलिस ने समारोह स्थल से 2 किलोमीटर तक के इलाके को सील कर दिया है। इस क्षेत्र को नो फ्लाई जोन बना दिया गया है और इसके साथ ही धारा-144 लागू कर दी गई है। इस बार 7 हजार जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के अधिकारी मोहाली पहुंच गए हैं।
पंजाब पुलिस के अलावा विशेष सुरक्षा बल के अधिकारी भी निगरानी रखेंगे। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम को तैयार रखा गया है,जिस अस्पताल में प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं, उसके सामने 3 हेलीपैड बनाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले रास्ते की भी मुरम्मत कर दी गई है।