स्पोर्ट्स

रोहित शर्मा, विराट कोहली और ना ही केएल राहुल, वसीम अकरम ने बताया कौन होगा सबसे खतरनाक भारतीय बल्लेबाज

नई दिल्ली : एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलने हैं। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में एशिया कप का दूसरा मैच खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान का मैच सिर्फ इन दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स के लिए ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स के लिए काफी अहम हो जाता है। इस हाई वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मशहूर तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम ने सबसे खतरनाक भारतीय बल्लेबाज के बारे में अपनी राय दी है। अकरम ने इस मामले में रोहित शर्मा, विराट कोहली या केएल राहुल का नाम नहीं लिया है, बल्कि सूर्यकुमार यादव को सबसे खतरनाक भारतीय बल्लेबाज करार दिया है।

सूर्यकुमार ने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37.33 की औसत से कुल 672 रन बनाए हैं। जिसमें पांच पचासे और एक शतक शामिल है। सूर्यकुमार ने 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं और पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर अकरम ने कहा, ‘यह सही बात है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली भारतीय टीम में हैं। लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आजकल मेरा फेवरेट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव है।’

अकरम ने आगे कहा, ‘वह जबर्दस्त खिलाड़ी है। मैंने उसे तब देखा था, जब उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए मैच खेले थे। और उसने नंबर-7 या नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए कुछ शानदार शॉट खेले थे।’ एशिया कप का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाना है। श्रीलंका क्रिकेट की मेजबानी में एशिया कप यूएई में खेला जा रहा है।

Related Articles

Back to top button