राज्यराष्ट्रीय

इतिहास में पहली बार, SC की कार्यवाही का ‘लाइव स्ट्रीमिंग’, CJI रमण के कार्यकाल का आज आखिरी दिन

नयी दिल्ली. उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) शुक्रवार को पहली बार अपनी कार्यवाही का सीधा प्रसारण करेगा। भारत के प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण की अध्यक्षता वाली पीठ की कार्यवाही का वेबकास्ट पोर्टल के माध्यम से सीधा प्रसारण (Live Telecast) किया जाएगा। आज न्यायमूर्ति रमण के कार्यकाल का अंतिम दिन है।

न्यायालय की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है, “भारत के माननीय प्रधान न्यायाधीश के कार्यकाल के अंतिम दिन, माननीय प्रधान न्यायाधीश की अदालत जो कि मानद पीठ है, की कार्यवाही का 26 अगस्त 2022 को पूर्वाह्न साढ़े दस बजे से एनआईसी वेबकास्ट पोर्टल के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।”

उच्चतम न्यायालय ने 2018 में संवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व के मामलों की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने की अनुमति देते हुए कहा था कि यह “सूरज की उस किरण की तरह है जो सबसे अच्छा संक्रमण नाशक है।” शीर्ष अदालत ने कहा था कि एक पायलट परियोजना के रूप में केवल कुछ विशेष मामलों का सीधा प्रसारण किया जा सकता है जो संवैधानिक या राष्ट्रीय महत्व का दर्जा रखते हों।

Related Articles

Back to top button