उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यूपी एसएसएससी की जांच एसटीएफ कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है जिन लोगों ने पेपर लीक के जरिए अवैध कमाई की है. उनकी संपत्तियों की जांच कराई जाएगी. साथ ही अगर एसटीएफ की जांच में किसी तरह से कमी रहती है तो दूसरी एजेंसियों की जांच का विकल्प भी खुला है, चाहें वह सीबीआई हो या दूसरी जांच एजेंसी हो. सरकार उस बारे में भी विचार कर सकती है
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।