राष्ट्रीय
पहाड़ से मैदान तक तबाही का सैलाब- यूपी में गंगा-यमुना का रौद्र रूप, बनारस में सभी 84 घाट पानी में डूबे
पहाड़ से मैदान तक आसमानी आफत कहर बनकर टूटी है. पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश मुसीबत बढ़ा रही है तो वही मैदानी इलाकों में गंगा और उसकी सहायक नदियों का रौद्र रूप डराने लगा है. गंगा के सभी 84 घाट जलमग्न हो गए हैं. खिड़कियां घाट पर सैलानियों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है. मिर्जापुर में भी गंगा का पानी निचले इलाकों को डूबोने लगा है. यूपी के बांदा जिले में यमुना और केन नदी में उफान की वजह से तटीय इलाकों में बसे गांव पानी में डूब गए हैं.यूपी के बांदा जिले में यमुना और केन नदी के उफान पर आने से लोग परेशान हैं. बाढ़ का सबसे ज्यादा असर सदर और पैलानी तहसील में हुआ है. वहीं, उत्तराखंड के हल्द्वानी में रविवार को देर शाम हुई भारी बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।