राष्ट्रीय खेल दिवस: एक्सीलिया स्कूल के छात्रों ने खेल प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
लखनऊ। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर एक्सीलिया स्कूल में सोमवार को उत्साह के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय खेल प्राधिकरण के उप निदेशक डॉ. शंभू प्रसाद रहे।
डॉ. प्रसाद ने छात्रों से मेजर ध्यानचंद से सीख लेने की बात कही । उन्होंने कहा कि सभी तरह के खेल हमें अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं, अच्छी फिटनेस के आधार पर ही हम जीवन में बेहतर परिणाम दे सकते हैं। साथ ही डॉ. प्रसाद ने पुरस्कार वितरण के दौरान बच्चों से उनकी रुचि भी पूछी और खेल जीवन में आगे बढ़ने के गुर भी बताए।
अंतर हाउस प्रतियोगिता को कक्षा के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया था, जिसमें 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, 3 लेग-रेस, बोरी के साथ दौड़ और रस्साकशी आदि शामिल थे। प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी ने विजेता के रूप में उभरने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिसमें टैगोर हाउस विजेता बना। अशोक हाउस ने दूसरा और रमन हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानाचार्या प्रियंका दुबे, महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय, सलाहकार प्रवीण पांडे समेत सभी हाउस के प्रभारी, शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे। जिन्होंने विजेताओं को पदक पहनाकर पुरुस्कृत किया।