अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान: बाढ़ प्रभावितों को ले जा रही नाव पलटी, 13 की मौत, 8 बचे, 4 अब भी लापता

नई दिल्ली. जहां एक तरफ पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत में भारी बारिश के चलते अब बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहीं यहां से आ रही खबर के अनुसार, कुछ लोगों के रेस्क्यू में लगी एक नाव के सिंध नदी में पलटने से 13 लोगों की मौत (Death) हो गई है। ख़बरों के मुताबिक नाव में 25 लोग सवार थे, जिन्हें पास ही के एक रिलीफ कैंप लेकर जाया जा रहा था। उक्त हादसा सिंध के सहवान शहर के बिलावलपुर गांव में हुआ है। मामले पर पुलिस ने वहां की मीडिया को बताया कि 8 लोगों को इस नदी से अब तक बचाया गया है, जबकि 4 अब भी लापता हैं।

गौरतलब है कि, पाकिस्तान (Pakistan) में आई विनाशकारी बाढ़ (Floods) के कारण मरने वालों की संख्या सोमवार को 1,061 तक पहुंच गई थी। वहीँ प्राकृतिक आपदाओं से निपटने वाले मुख्य राष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बीते सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बाढ़ के कारण कम से कम 1,061 लोग मारे गए हैं जबकि 1,575 लोग घायल हुए हैं। प्राधिकरण ने यह भी कहा कि करीब 9,92,871 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे लाखों लोग भोजन व स्वच्छ पेयजल आदि से वंचित हो गए हैं। इसके साथ ही करीब 7.19 लाख पशु भी मारे गए हैं और लाखों एकड़ उपजाऊ भूमि लगातार बारिश के चलते जलमग्न हैं।

वहीं जियो टीवी की एक खबर के अनुसार, पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों में बिजली की बहाली फिलहाल सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस भीषण आपदा का सामना करने में मुश्किलों से जूझ रहे पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मदद भी मांगी है और कई देशों ने एकजुटता संदेशों के साथ मानवीय सहायता भी भेजी है।

Related Articles

Back to top button