माफियाओं ने खोजा नदी से रेत निकालने का नया तरीका, खनिज विभाग ने कसा शिकंजा
खरगोन : मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार अवैध रेत खनन करने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद हैं जहां प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार माफियाओं की ओर से किए जाने वाले अलग-अलग घटनाक्रम सामने आते हैं।
वहीं खरगोन जिले से रेत माफियाओं का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जिले में रेत माफियाओं का हैरतअंगेज कर देने वाला कारनामा नर्मदा नदी में किया जा रहा था। इस कारनामे पर खनिज विभाग ने बड़ी मुस्तैदी के साथ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कुछ ऐसा है पूरा मामला खनिज अधिकारी को मण्डलेश्वर अनुभाग के सुलगांव में बड़ी संख्या में रेत के अवैध खनन और ट्रेक्टरों से परिवहन की सूचना मिली। खनिज अधिकारी अपने अमले के साथ तुरंत पिकअप में सवार होकर और फिर मोटर साइकिल के सहारे खनन स्थल पर पहुँचे, हालांकि दल के पहुँचने की जानकारी मिलते ही खनिज माफिया ट्रैक्टर खाली कर भाग निकले। लेकिन इस कार्रवाई से रेत माफियाओं के हौसले जरूर पस्त होंगे।
अवैध रेत खनन का दृश्य कुछ इस तरह सुलगांव में नर्मदा नदी से करीब 30 से 40 नाव से इंजन के सहारे रेत निकाली जा रही थी। इंजन से यह सुविधा होती है कि, रेत से पानी निकल जाता है, और रेत नाव में रखी जाती है। फिर रेत पानी में ही या बाहर किनारे पर एकत्रित कर ली जाती है। इसके बाद ट्रैक्टरों के माध्यम से परिवहन का काम किया जाता है। खनिज विभाग के पहुँचने की भनक लगते ही कुछ ट्रैक्टर खाली करके भाग निकले। विभाग के अमले ने गांव में ट्रैक्टरों को रोका। 200 से 300 ग्रामीणों ने घेरा कार्रवाई का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि, जब कार्रवाई की जा रही थी, तब खनन में शामिल परिवार के सदस्यों ने टीम को घेर लिया। इस समय ऐसा माहौल बना मानो बड़ी घटना हो सकती है। खनिज अधिकारी ने मौका देखकर कलेक्टर और एसपी को मामले की जानकारी दी। इसके बाद एसडीएम और पुलिस को सूचना दी। पुलिस आने तक अमला अपने स्थान पर जमा रहा।
इस दौरान परिजनों से हंगामा करते हुए ट्रैक्टरों की वायरिंग क्षतिग्रस्त करने लगे। नर्मदा किनारे पर बनाए टीले खनिज अधिकारी ने बताया कि, कार्रवाई के दौरान देखा गया कि नर्मदा किनारे ट्रैक्टरों के द्वारा नदी से बाहर निकाली रेत के लगभग 40 से 50 टीले बनाये हुए मिले है। कार्रवाई में ट्रैक्टर थाने तक लाने में रात 10 बज चुके थे।खनन स्थल पर अवैध उत्खननकर्ता तथा उनका साथ देने वाले उनके परिजनों द्वारा हंगामा करने लगे। इस बीच एसडीएम भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।