अद्धयात्म

इस बार गणेश चतुर्थी बेहद खास, 300 साल बाद बन रहा ये अद्भुत संयोग

भगवान गणेश को रिद्धि-सिद्धि और सुखों का प्रदाता माना जाता है. इनकी पूजा से जीवन में चल रही संकटों का नाश होता है और मनचाहे वरदान की प्राप्ति होती है. इसलिए हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. ज्योतिषियों की मानें तो इस बार गणेश चतुर्थी पर 300 साल बाद एक अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि गणेश चतुर्थी पर इस साल वो सभी योग बन रहे हैं जो गणपति के जन्म के समय बने थे. शास्त्रों के अनुसार, देवी पार्वती ने मिट्टी के गणेश बनाकर उसमें प्राण डाले थे. माता पार्वती ने यह करिश्मा दिन बुधवार, चतुर्थी तिथि और चित्रा नक्षत्र में किया था. संयोगवश इस साल भी ये योग बन रहे हैं, जिसकी वजह से गणेश महोत्सव खास हो गया है. इस बार गुरु ग्रह की स्थिति से लंबोदर योग भी बन रहा है, जो कि भगवान गणेश का ही एक नाम है. साथ ही वीणा, वरिष्ठ, उभयचरी और अमला नाम के 5 राजयोगों का भी निर्माण हो रहा है.

पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button