अमेरिका में 400 चिनूक हेलीकॉप्टर ग्राउंड किए गए, इंडियन एयरफोर्स ने बोइंग से मांगी जानकारी
इंडियन एयरफोर्स ने अमेरिकी रक्षा निर्माता बोइंग से अमेरिकी सेना के चिनूक हेलीकॉप्टरों के पूरे बेड़े को बंद करने के कारणों के बारे में जानकारी मांगी है. भारतीय वायु सेना अपने 15 बोइंग-निर्मित चिनूक हेलीकॉप्टरों के बेड़े का संचालन करता है, जिन्हें अमेरिका से अधिग्रहित किया गया था और मार्च 2019 में सेवा में शामिल किया गया था. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेरिकी सेना के बेड़े की ग्राउंडिंग के बारे में इंडियन एयरफोर्स ने बताया कि भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर का बेड़ा अभी भी चालू है. भारत ने उन कारणों का विवरण मांगा है, जिनके कारण अमेरिकी सेना के चिनूक सीएच-47 हेलीकॉप्टरों के बेड़े के इंजन में आग लगने का खतरा है.अमेरिकी सेना ने 1960 के दशक से युद्ध में काम करने वाले चिनूक हेलीकॉप्टरों के अपने पूरे बेडे को इंजन में आग लगने के खतरे को देखते हुए ग्राउंड कर दिया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सेना ने इस तरह का कदम सावधानी को देखते हुए उठाया है. अमेरिकी सेना की कार्रवाई से चिनूक पर सवालिया निशान उठने लगे हैं.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।