शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनओ से पात्र व्यक्तियो को लाभान्वित कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारीः प्रभारी मंत्री
सिंगरौली : केन्द्र एवं प्रदेशर सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसकी पात्रता अनुसार शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उक्त आशय का निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग के द्वारा व्ही.सी के माध्यम से आयोजित जिलाधिकारियो की बैठक में दिया गया। बैठक में विधायक श्री राम लल्लू बैस, विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना सहित जिले के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह के द्वारा निर्देश दिये गये कि अभियान चलाकर जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से छूटे व्यक्तियो को चिन्हित करे तथा पात्र व्यक्तियो को उनकी पात्रता अनुसार शासन की योजनाओ से लाभान्वित कराये। उन्होने कहा कि 17 सितम्बर से आयोजित होने वाले अभियान के दौरान जिले के सभी ग्राम पंचायतो एवं नगर निगम के सभी वार्डो में शिविर लगाकर प्रत्येक पात्र नागरिको को उसकी पात्रता अनुसार योजनाओ का लाभ वितरण आमंत्रित जन प्रतिनिधियो के माध्यम से कराना सुनिश्चित करे।
व्ही.सी के दौरान कलेक्टर द्वारा प्रभारी मंत्री श्री सिंह को अवगत कराया गया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ से छूटे व्यक्तियो का चिन्हित करने के लिए 1 सितम्बर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में डोर डोर सर्वे कराकर पात्र हितग्राहियो को चिन्हित कराया जायेगा ताकि उन्हे योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराया जा सके। उन्होने कहा कि इसके लिए सभी तैयारिया पूर्ण कर नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियो की तैनाती कर दी गई है।
कलेक्टर ने बताया कि सर्वे के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मन धन योजना के साथ मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, कल्याणी पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, बहु दिव्यांग पेंशन योजना, सुकन्या पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियो को चिन्हित किया जायेगा।
कलेक्टर ने कहा सर्वे के दौरान मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, वनाधिकार पत्र प्रदाय योजना, पात्रता पर्ची से छूटे व्यक्तियो को नाम, संबल 2.0 योजना, कर्मकार मण्डल योजना सहित केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की सूची तैयार कर सर्वे दल को उपलंब्ध कराई गई है जिसके तहत योजनाओ से छूटे व्यक्तियो का चिन्हांकन कर 17 सितम्बर से आयोजित अभियान के दौरान लाभ वितरित कराया जा सके।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह,तहीसलदार रमेश कोल, प्रीति सिकरवार, दिवाकर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के जैन, खनिज अधिकारी ए.के राय, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैढ़न अशोक मिश्रा सहित अन्य जिलाधिकारी व्हीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।