रायपुर : बीते वर्षों तक किसानों तक रबी ( उन्हारी ) बीज पहुंचने में होने वाले सरकारी विलंब के मद्देनजर किसान संघर्ष समिति ने कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे को मेल से ज्ञापन भेज उतेरा बोनी शुरू होने के पहले बीजों की कीमत तय कर किसानों की मांग के अनुरूप प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के मुख्यालय ग्राम में इन बीजों का भंडारण सुनिश्चित करवाने की व्यवस्था का आग्रह किया है। ज्ञापन में इस वर्ष इसके लिये आसन्न 15 सितंबर व आगामी वर्ष से 31अगस्त की तिथि भी सुनिश्चित कराने का आग्रह किया गया है।
ज्ञापन में समिति संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने बीते वर्षों तक धान कटाई के बाद भी विलम्ब से किसानों तक बीज पहुंचने की जानकारी देते हुये बतलाया है कि निजी सिंचाई साधन न रखने वाले 99 प्रतिशत किसान अपने खेतों में उतेरा अथवा ओल्हा उन्हारी बुवाई करते हैं। इनमें से भी तकरीबन 80 प्रतिशत किसान फसल पकने के पूर्व खेतों से पानी निकालते समय उतेरा बीज डालते हैं व शेष धान कटाई के बाद खेतों में नमी की स्थिति को देखते हुये रबी उन्हारी का ओल्हा बुवाई करते हैं। अमूमन क्वांर माह के दूसरे पखवाड़े में उतेरा कार्य शुरू हो जाने की जानकारी देते हुये उन्होंने रबी बीजों की कीमत का अविलंब निर्धारण कर घोषित करवाने व आगामी 10 सितंबर तक प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से अपने कार्यक्षेत्र के ग्रामों के किसानों से उनकी मांग की जानकारी ले एकजाई कर मुख्यालय में जमा करने का निर्देश देने व मांग अनुरूप विकासखण्ड मुख्यालय के बदले प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के मुख्यालय में बीजों का भंडारण सुनिश्चित करवाने का आग्रह किया है ताकि किसान निश्चिंत हो अपने सुविधा व समयानुसार बुवाई कर सके।